बीइओ को दी गयी भावभीनी विदायी
/रफोटो : मिडिल स्कूल पर बीईओ की विदाई समारोह एवं बीएमए कॉलेज में दो शिक्षा कर्मी को कागजात देते प्रधानाचार्यबहेड़ी. बाजार के मध्य विद्यालय में शनिवार को हुए समारोह में बीइओ सुरेन्द्र पंडित को भावपूर्ण विदाई दी गयी. वे आज ही सेवानिवृत हो गये.प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं मध्य विघालय के शिक्षकों की ओर से […]
/रफोटो : मिडिल स्कूल पर बीईओ की विदाई समारोह एवं बीएमए कॉलेज में दो शिक्षा कर्मी को कागजात देते प्रधानाचार्यबहेड़ी. बाजार के मध्य विद्यालय में शनिवार को हुए समारोह में बीइओ सुरेन्द्र पंडित को भावपूर्ण विदाई दी गयी. वे आज ही सेवानिवृत हो गये.प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं मध्य विघालय के शिक्षकों की ओर से आयोजित समारोह का उदघाटन बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्हांेने ने कहा कि एक न एक दिन हम सब को सेवानिवृत होना पड़ेगा. लेकिन खट्टी मीठी यादे लोगों की जहन में रह जायेगी. रुंधे गले से बीईओ श्री पंडित ने कहा कि उन्हें जो सम्मान यहां के शिक्षक एवं आम लोगों ने दी उसे वे ताउम्र नहीं भुलेंगे. जुदाई की इस वेला में आपके लिए इसके अलावे मुझे और कोई शब्द याद नही आ रहा है. इस मौके पर श्री पंडित के अलावे हॉल में सेवानिवृत हुए शिक्षक विजय कुमार सिंह, रत्नेश्वर मंडल, गंगा मंडर ,शिवजी मंडर सहित अन्य को भी पाग चादर देकर उन्हे विदाई दी गयी. इसका आयोजन प्रखंड के सभी विद्यालय के शिक्ष्कों ने मिल कर किया था. बाद में सामूहिक भेज का भी आयोजन किया गया. वही दूसरी ओर बीएमए कॉलेज से सेवानिवृत हुए ओ आदेशपाल देवनारायण चौघरी एवं शिवनंदन ठाकुर को सादे समारोह में विदाई की गयी. प्रधानाचार्य डा.आरएन सिंह ने उन्हें पाग चादर देकर विदाई देते हुए सेवानिवृत लाभ के कागजात भी उन्हे सौप दिया. इस मौके पर शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामदास साहू एवं सचिव मन्ना प्रसाद सिंह के अलावे मनोज कुमार चौधरी, अरुण कुमार चौधरी ,हरिषंकर सिंह आदि ने इन दोनों के अवदानों को याद किया.