होली मिलन समारोह में उड़े रंग गुलाल
/रफारवार्डेड ::::::फोटो : होली मिलन समारोह में उपस्थित विधायक गोपालजी ठाकुर व अन्यहायाघाट . आनंदपुर स्थित ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में रविवार को वसंतोत्सव सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया़ सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया व गले मिले ़ एक ओर जहां हास्य कलाकार अदभूदानंद के […]
/रफारवार्डेड ::::::फोटो : होली मिलन समारोह में उपस्थित विधायक गोपालजी ठाकुर व अन्यहायाघाट . आनंदपुर स्थित ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में रविवार को वसंतोत्सव सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया़ सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया व गले मिले ़ एक ओर जहां हास्य कलाकार अदभूदानंद के चुटकुले ने लोगों के पेट में गुदगुदी भर दी़ वहीं ग्रामीण कलाकारों ने भी होली गीत गा कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया़ भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय शंकर चौधरी के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में बेनीपुर विधायक गोपालजी ठाकुर, डा़ बैद्यनाथ चौधरी बैजू, आदित्य कुमार मन्ना, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामकुमार झा, भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमचन्द्र सिंह, रामचंद्र मुखिया, मणिकांत झा, जिप सदस्य दिलीप कुमार पासवान, मुखिया विजय पासवान, सच्चिदानंद झा, अजीत चौधरी, नवीन कुमार चौधरी, कफिल सिंह आदि मौजूद थे़