जिप सदस्य ने किया स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन
दरभंगा. जिला पार्षद मो मुस्तुफा एवं मिथिला माइनरिटी डेंटल कॉलेज की ओर से रविवार को केवटी प्रखंड के छतवन गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन जिप सदस्य मो मुस्तुफा ने किया. शिविर में डॉ शकील अहमद, डॉ कमरे आलम, मो इमरान, डॉ खुशबू गोयनका, मो गुलाम हक्कानी, डॉ राकेश कुमार, डॉ प्रीति […]
दरभंगा. जिला पार्षद मो मुस्तुफा एवं मिथिला माइनरिटी डेंटल कॉलेज की ओर से रविवार को केवटी प्रखंड के छतवन गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन जिप सदस्य मो मुस्तुफा ने किया. शिविर में डॉ शकील अहमद, डॉ कमरे आलम, मो इमरान, डॉ खुशबू गोयनका, मो गुलाम हक्कानी, डॉ राकेश कुमार, डॉ प्रीति कुमारी, मेराज आलम ने करीब छह दर्जन से अधिक लोगों की जांच की.