अनुबंध पर कार्यरत डाक्टरों की हड़ताल से पीएचसी में इलाज प्रभावित
बेनीपुर. अनुबंध पर कार्यरत चिकित्सकों को एक मार्च से हड़ताल पर चले जाने से अनुमंडल के पीएचसी एवं अनुमंडल अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था चरमराने लगा है. इन चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने के कारण जहां बहेड़ा पीएचसी का आपात सेवा जहां पूर्णत: ठप हो गया है, वहीं अनुमंडलीय अस्पताल भी हांफ रहा है. वैसे […]
बेनीपुर. अनुबंध पर कार्यरत चिकित्सकों को एक मार्च से हड़ताल पर चले जाने से अनुमंडल के पीएचसी एवं अनुमंडल अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था चरमराने लगा है. इन चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने के कारण जहां बहेड़ा पीएचसी का आपात सेवा जहां पूर्णत: ठप हो गया है, वहीं अनुमंडलीय अस्पताल भी हांफ रहा है. वैसे दोनों अस्पताल के प्रभारी बचे चिकित्सक के सहारे बेहतर सेवा देने का दावा जरूर कर रहे हैं पर इनके दावे में कितना दम है, यह खुद-ब-खुद अंदाजा लगाया जा सकता है. पीएचसी में एक उधार के प्रभारी के अलावे दो आयुष चिकित्सक कार्यरत हैं तो अनुमंडल अस्पताल में प्रभारी सहित चार नियमित चिकित्सक ही और इतने चिकित्सक के सहारे चल रहे इन अस्पतालों की चिकित्सा व्यवस्था का महज खानापूरी के सिवा और हो भी क्या सकता है. अनुमंडलीय अस्पताल के ओपीडी सहित आपात सेवा सबके सब दो दिनों में ही दरकने लगा है. दोनों अस्पताल प्रभारी डॉ जितेंद्र नारायण एवं डॉ आरके चौधरी कहते हैं कि उपलब्ध चिकित्सक के सहारे अस्पताल संचालन की व्यवस्था किया गया है.