पंचायत उपचुनाव मतगणना कंपाइल…

/रफोटो संख्या- 16परिचय- प्रमाणपत्र के साथ विजयी प्रत्याशी बहादुरपुर. पंचायत उपचुनाव का सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित जनप्रतिनिधि भवन में शांतिपूर्वक मतगणना संपन्न हो गया. दिलावरपुर पंचायत के वार्ड सात के सदस्य का मतगणना कराया गया. इसमें मो रूस्तम अहमद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 31 मतों से पराजित किया. मो रूस्तम को 188 मत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 9:02 PM

/रफोटो संख्या- 16परिचय- प्रमाणपत्र के साथ विजयी प्रत्याशी बहादुरपुर. पंचायत उपचुनाव का सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित जनप्रतिनिधि भवन में शांतिपूर्वक मतगणना संपन्न हो गया. दिलावरपुर पंचायत के वार्ड सात के सदस्य का मतगणना कराया गया. इसमें मो रूस्तम अहमद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 31 मतों से पराजित किया. मो रूस्तम को 188 मत प्राप्त हुए. वहीं मो वसी अहमद को 157 ही मत मिले. बीडीओ जितेंद्र कुमार ने मतगणना के पश्चात मो रूस्तम को प्रमाण पत्र दिया गया. ज्ञात हो कि एक मार्च को दिलावरपुर पंचायत में वार्ड सात के वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव कराया गया था. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में सात वार्ड सदस्य एवं ग्राम कचहरी पंच पद के 19 उम्मीदवार निर्विरोध घोषित कर दिया गया. बीडीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि निर्विरोध उम्मीदवारों का प्रमाण पत्र तैयार कर दिया गया है. एक-दो दिनों में प्रमाण पत्र दे दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version