वेतनमान के लिए अब प्रधानाध्यापक करेंगे संघर्ष
किया संघर्ष मोरचा का गठनदरभंगा. वेतनमान के लिए अब हाइस्कूल के शिक्षक संघर्ष को और तेज करेंगे. इसके लिए प्रधानाध्यापकों ने संघर्ष मोरचा का गठन किया है. सोमवार को सर्वोदया उच्च विद्यालय में डा. जगदीश प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से हाई स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को उचित वेतनमान दिलाने के लिए […]
किया संघर्ष मोरचा का गठनदरभंगा. वेतनमान के लिए अब हाइस्कूल के शिक्षक संघर्ष को और तेज करेंगे. इसके लिए प्रधानाध्यापकों ने संघर्ष मोरचा का गठन किया है. सोमवार को सर्वोदया उच्च विद्यालय में डा. जगदीश प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से हाई स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को उचित वेतनमान दिलाने के लिए संगठित संघर्ष का फैसला लिया गया. इसके लिए मोरचा गठन का निर्णय हुआ. तत्काल तीन सदस्यीय कमेटी बनाया गया. इसमें विश्वभारती यादव, अकील अहमद व मिथिलेश कुमार यादव को शामिल किया गया. ये सभी वेतनमान के लिए न्यायिक प्रक्रिया के तहत काम को आगे बढ़ायेंगे, वहीं अन्य सदस्य अपने स्तर से संगठित प्रयास जारी रखेंगे. बैठक में करीब दर्जन भर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे.