मनचले ने दो छात्रा के साथ की छेड़खानी

विरोध करने पर छात्रा को पीटा सूचना पर पहुंची पुलिस, आरोपी फरार सदर, दरभ्ंागा. नगर थाना के नाका तीन से महज 50 फीट की दूरी पर एक चाय दुकान के निकट सोमवार को दिन दहाड़े दो छात्रा के साथ छेड़खानी की गयी. विरोध करने पर लड़कों ने दोनों छात्रा की पिटाई भी कर दी. सोवमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 9:03 PM

विरोध करने पर छात्रा को पीटा सूचना पर पहुंची पुलिस, आरोपी फरार सदर, दरभ्ंागा. नगर थाना के नाका तीन से महज 50 फीट की दूरी पर एक चाय दुकान के निकट सोमवार को दिन दहाड़े दो छात्रा के साथ छेड़खानी की गयी. विरोध करने पर लड़कों ने दोनों छात्रा की पिटाई भी कर दी. सोवमार को सुबह करीब 8.30 बजे दोनों लड़की कोचिंग जा रही थी. इसी बीच जुरावन सिंह मुहल्ला स्थित राजकुमार नामक चाय दुकान के निकट तीन लड़कों ने मिलकर लड़की के साथ छेड़खानी की. छात्रा द्वारा विरोध करने पर उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया. मोहल्लावासी को इसकी जानकारी मिलने पर सभी आक्रोशित होकर घर से निकल कर विरोध जताने लगे. इसकी सूचना नगर थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसी क्रम में तीनों लड़का भाग निकला. हालांकि पुलिस द्वारा खोजबीन की गयी, लेकिन उसका पता नहीं चल सका. पुलिस के पूछने पर दोनों पीडि़त छात्रा ने राजा तिवारी नाम का किसी लड़के के साथ दो अन्य का भी रहने की बात बताया. वहीं मुहल्लावासी उक्त चाय के दुकान पर विरोध जताने लगे. सबने हर रोज यहां कोई न कोई वारदात एवं असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहने की भी शिकायत की. स्थानीय लेागों का कहना था कि नाका तीन से लेकर हसनचक दुर्गा मंदिर तक गांजा आदि अवैध नशा बेचे जाने को लेकर यहां की महिलाएं व अच्छे व्यक्तियों को किसी अप्रिय वारदात की आशंका बनी रहती है. इसके बावजूद भी पुलिस मूकदर्शक बनी बैठी है.

Next Article

Exit mobile version