कैजुअल मजदूरों का आंदोलन जारी

दरभंगा. बीएसएनएल से हटाये गये कैजुअल मजदूरों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन व क्रमिक भूख हड़ताल सोमवार को जारी रहा. मौके पर महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष भारतीय मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ एके सिन्हा की अध्यक्षता में सभा हुई. रामलखन दास के संचालन में वक्ताओं ने महाप्रबंधक पर मनमानी करते हुए वर्षों से कार्यरत कैजुअल मजदूरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 9:03 PM

दरभंगा. बीएसएनएल से हटाये गये कैजुअल मजदूरों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन व क्रमिक भूख हड़ताल सोमवार को जारी रहा. मौके पर महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष भारतीय मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ एके सिन्हा की अध्यक्षता में सभा हुई. रामलखन दास के संचालन में वक्ताओं ने महाप्रबंधक पर मनमानी करते हुए वर्षों से कार्यरत कैजुअल मजदूरों को हटाने का आरोप लगाया. कहा कि गत 23 फरवरी से मजदूर आंदोलनरत हैं, बावजूद महाप्रबंधक व मंडल अभियंता अनुपस्थित हैं. आंदोलन कारियों की सुधि लेने तक कोई नहीं आया. मौके पर आरके दत्ता, श्यामा प्रसाद तिवारी, योगेंद्र राम, संतोष कुमार श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार मिश्र आदि ने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version