चुनाव परिणाम वाली खबर में जोड़ के लिए :::::::::::::

/रफोटो: विजय प्रत्याशी सनाउल्लाह खां व उसके समर्थकहायाघाट. मल्हीपट्टी उत्तरी पंचायत में मुखिया पद पर हुए उपचुनाव के मतगणना में सोमवार को सनाउल्लाह खां 502 वोट से विजय घोषित हुए़ प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्राइसेम भवन में प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह डीटीओ रेखा कुमारी के मौजूदगी में हुए मतगणना में सनाउल्लाह खां को 2020 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 10:03 PM

/रफोटो: विजय प्रत्याशी सनाउल्लाह खां व उसके समर्थकहायाघाट. मल्हीपट्टी उत्तरी पंचायत में मुखिया पद पर हुए उपचुनाव के मतगणना में सोमवार को सनाउल्लाह खां 502 वोट से विजय घोषित हुए़ प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्राइसेम भवन में प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह डीटीओ रेखा कुमारी के मौजूदगी में हुए मतगणना में सनाउल्लाह खां को 2020 मत प्राप्त हुआ वहीं उनके प्रतिद्वंदी परशुराम ठाकुर को 1518 मत ही प्राप्त हुआ. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ उदय कुमार ने नव निर्वाचित मुखिया सनाउल्लाह खां को प्रमाण पत्र देते हुए पद की शपथ दिलाई़ मौके पर सीओ धमेन्द्र प्रसाद गुप्ता दंडाधिकारी के रूप में मौजूद थे़ ज्ञात हो कि दिवंगत मुखिया सैफुल्लाह खां के असामयिक निधन के बाद हुए इस चुनाव में उनके पुत्र नवनिर्वाचित मुखिया बने़बिरौल /गौड़ाबौराम. पंचायत उप चुनाव मंे गौड़ाबौराम प्रखंड के कसरोड़ बसोली पंचायत के सरपंच पद के उम्मीदवार त्रिभुवन झा ने 147 मतों से जीत हासिल की. बीडीओ डा. खुर्शीद आलम ने बताया कि जीते प्रत्याशी को 708 मत प्राप्त हुये वहीं दूसरे स्थान पर जामुन चौधरी को 561 मत एवं श्रवण झा को 407 मत मिले.बीडीओ ने बताया कि जीते प्रत्याशी को प्रमाण पत्र देकर उन्हंे शपथ दिलायी गया. मतगणना के दौरान अपर समाहर्ता मो. वसीर, बीइओ शालिक राम शर्मा, सीओ चंद्रशेखर सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया था. वहीं बिरौल प्रखंड के साहो पंचायत के उप चुनाव में सरपंच पद पर सुफल मुखिया 514 वोट से विजय हुए . बीडीओ श्री अग्रवाल ने बताया कि सुफल मुखिया को 1261 मत हासिल हुये वहीं चंद्र देव साह को 747 मत प्राप्त. मतगणना के दौरान एडीएम दिनेश कुमार ,विश्वनाथ दास सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version