धूमधाम से मना सालाना उर्स

अलीनगर. प्रखंड क्षेत्र के घमुआर गांव स्थित हजरत बसीर अहमद काजी चिस्ती के मजार पर 10 वां सलाना उर्स एक मार्च की शाम से आयोजित किया गया. जिसे संबोधित करते हुये मौलाना बसीरूल कादरी ने कहा कि अल्लाह के बली संसार के सभी लोगों के हितैषी होते हैं. उनके नजदीक कोई भेद भाव नहीं होता. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 10:03 PM

अलीनगर. प्रखंड क्षेत्र के घमुआर गांव स्थित हजरत बसीर अहमद काजी चिस्ती के मजार पर 10 वां सलाना उर्स एक मार्च की शाम से आयोजित किया गया. जिसे संबोधित करते हुये मौलाना बसीरूल कादरी ने कहा कि अल्लाह के बली संसार के सभी लोगों के हितैषी होते हैं. उनके नजदीक कोई भेद भाव नहीं होता. वे अपने जीवन मे जहां लोगोंे का इंसानियत की रक्षा के लिये तथा अच्छे रास्तों पर चलकर स्वर्ग की प्राप्ति के लिये मार्गदर्शण करते हैं वहीं इस संसार से गुजर जाने के बाद भी लोगों के वे काम आते हैं. जब लोग उनके मजारों पर जाकर मन्नत मांगते है तो वह उनकी पैरवी अल्लाह से करते है. फलस्वरूप उनकी मनोकामना पूरी होती है. उन्होनें कहा कि हिन्दुस्तान की धरती पर सहन साहे अजमेर खाजा मोइउददीन चिस्ती अजमेर मे तो दिल्ली मे कुतबुददीन बख्तयार काकी का महकमे इलाही सहित कई ऐसे अल्लाह के बली लेटे है जिनकी करामात का डंका दुनिया मंे है. अकिदत मंदों की वहां हमेशा भीड़ रहती है उन बलीयों को परहेज गारी मकवा व इबादत के एवज मे अल्लाह ने ऊंचाई अदा किया. जिसमें सभी वर्ग समुदाय के लोग कायल हैं. इसलिये हम सभी को अच्छे अमल परहेज गारी तकवा और इबादत व सच्चाई का रास्ता अपनाना चाहिये.इसी से दुनिया व आखरत मे भलाई है. उर्स को मौलाना समसेर आलम व अध्यक्षता कर रहे कारी महफुज उददीन फरीद ने भी संबोधित किया.अब्बुसलाम नुरी सहित कई नात खानों ने नात पाक पेश किया. जिसमे आयोजक सैयद बख्त्यार हसन चिस्ती मुख्य रूप से मौजूद थे. महफिले समा के साथ चादरपोशी के रस्मे को भी इसमे अंजाम दी गयी.

Next Article

Exit mobile version