होली में करें सुरक्षित रंगों का प्रयोग

पीजी नाट्यशास्त्र के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक कर दिया संदेश फोटो संख्या- 03परिचय- लनामिवि परिसर में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते पीजी संगीत व नाट्य विभाग के छात्र-छात्राएं दरभंगा. होली रंगों के साथ ही हमारी संस्कृति व परंपरा से जुड़ा त्योहार है. इसे सुरक्षित एवं उल्लास पूर्वक मनाने के लिए होली में सुरक्षित व प्राकृतिक रंगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 7:03 PM

पीजी नाट्यशास्त्र के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक कर दिया संदेश फोटो संख्या- 03परिचय- लनामिवि परिसर में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते पीजी संगीत व नाट्य विभाग के छात्र-छात्राएं दरभंगा. होली रंगों के साथ ही हमारी संस्कृति व परंपरा से जुड़ा त्योहार है. इसे सुरक्षित एवं उल्लास पूर्वक मनाने के लिए होली में सुरक्षित व प्राकृतिक रंगों का प्रयोग किया जाना चाहिए. बाजार में बिक रहे कृत्रिम रंगों से लोगों को बचना चाहिए. इस संदेश को लेकर मंगलवार को लनामिवि के पीजी संगीत व नाट्यशास्त्र विभाग के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया. विभागाध्यक्ष डॉ पुष्पम नारायण के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने विवि मुख्यालय, आयकर चौराहा एवं मनोकामना मंदिर परिसर में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से होली की परंपरा एवं रंगों के उपयोग के प्रति लोगों को जागरूक किया. नुक्कड़ नाटक ‘रंगों की हड़ता’ के माध्यम से नाटक के सूत्रधार सागर कुमार सिंह ने रंगों के मिलावट एवं शरीर पर उसके होने वाले असर की ओर इशारा किया. वहीं ‘होली रंग-बिरंगी’ के माध्यम से छात्रों ने स्वस्थ व सुंदर होली मनाने का आह्वान किया. इस अवसर पर कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा, प्रतिकुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन, कुलसचिव डॉ अजीत कुमार सिंह आदि ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए होली की शुभकामना दी. मौके पर विभागीय शिक्षक डॉ वेद प्रकाश, डॉ लावण्य कीर्ति सिंह काव्या, शिव नारायण महतो सहित विभागीय छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version