profilePicture

कैंपस… रिजल्ट प्रकाशन के लिए विवि प्रशासन के प्रति आभार

दरभंगा. लनामिवि के पीजी चतुर्थ सेमेस्टर के लंबित परीक्षाफल के प्रकाशन किये जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं ने विवि के कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा, परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलानंद यादव सहित विवि प्रशासन के प्रति धन्यवाद दिया है. मंगलवार को पीजी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों की रविराज एवं राजेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 7:03 PM

दरभंगा. लनामिवि के पीजी चतुर्थ सेमेस्टर के लंबित परीक्षाफल के प्रकाशन किये जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं ने विवि के कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा, परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलानंद यादव सहित विवि प्रशासन के प्रति धन्यवाद दिया है. मंगलवार को पीजी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों की रविराज एवं राजेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें छात्र-छात्राओं ने एक स्वर में खुशी व्यक्त करते हुए छात्रहित में जल्द से जल्द दीक्षांत समारोह आयोजित करने की मांग की. मौके पर सवर्ण मोर्चा के जिला महासचिव चंदन कुमार सिंह, रागनी कुमारी, ध्रुव चौधरी, अजय चौधरी, राकेश कुमार, रवि पंडित, अभय कुमार, संजीत कुमार, दीपक ठाकुर, चंदन मिश्रा, आसिफ, फरहत प्रवीण, नयनतारा, नवेदिता झा, सोनम कुमारी, अंशु कुमारी, गुडि़या कुमारी, पिंकी कुमारी, मनीषा कुमारी, रंजू कुमारी, प्रिया कुमारी, कृति दाास, फातमा परवीन, अपर्णा कुमारी आदि उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version