वार्ता के बाद मुखिया संघ ने वापस लिया आवेदन

फोटो संख्या- 12परिचय- बीडीओ से वार्ता करते मुखिया संघ के सदस्यसदर. बीडीओ से वार्ता के बाद मुखिया संघ ने अपना प्रायोजित कार्यक्रम तालाबंदी एवं अनिश्चितकालीन धरना को वापस ले लिया. हालांकि वार्ता के क्रम में संघ के सदस्यों एवं बीडीओ के बीच नोक-झोंक भी हुई. वहां मौजूद प्रखंड प्रमुख सियाराम पासवान द्वारा कन्या विवाह योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 7:03 PM

फोटो संख्या- 12परिचय- बीडीओ से वार्ता करते मुखिया संघ के सदस्यसदर. बीडीओ से वार्ता के बाद मुखिया संघ ने अपना प्रायोजित कार्यक्रम तालाबंदी एवं अनिश्चितकालीन धरना को वापस ले लिया. हालांकि वार्ता के क्रम में संघ के सदस्यों एवं बीडीओ के बीच नोक-झोंक भी हुई. वहां मौजूद प्रखंड प्रमुख सियाराम पासवान द्वारा कन्या विवाह योजना के अभिलेख संबंधित कर्मचारी से मांग किये जाने पर उपलब्ध नहीं किये जाने से सभी आक्रोशित हो उठे. प्रमुख श्री पासवान ने इस बात को लेकर अपनी नाराजगी जताते हुए बीडीओ को खरी खोटी भी सुनायी. बीडीओ संतोष कुमार सुमन के सम्मानजनत वार्ता के बाद मामला शांत हो गया. प्रखंड में कन्या विवाह योजना का सैकड़ों आवेदन बीडीओ द्वारा गलत ढंग से अस्वीकृत कर दिये जाने को लेकर मुखिया संघ ने मंगलवार से प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी एवं अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने का एलान किया था. मंगलवार को संघ के सभी सदस्य एवं प्रखंड पंचायत समिति सदस्य भी पहुंच चुके थे. कार्यक्रम शुरू करने से पहले बीडीओ ने सभी को वार्ता के लिए बुला लिया. वार्ता में सभी मांगें मान ली गयी. मौके पर संघ के अध्यक्ष अविनाश कुमार ठाकुर, ब्रजेश कुमार यादव, मदन कुमार मंडल, लालो पासवान, इशरत जहां सहित पंसस विजय कुमार पासवान, संजय पासवान, शमशे आलम खां, कपिलदेव मंडल, दिनेश यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version