बिजली विभाग ने वसूले 9.68 करोड़
दरभंगा. उत्तर बिहार पावर होल्डिंग कंपनी ने दरभंगा जिला के बिजली बिल का वसूली लक्ष्य करीब 14 करोड़ निर्धारित किया था. जिसके विरुद्ध जिला से 9.68 करोड़ की वसूली की गयी है. जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र से 7 करोड़ लक्ष्य के बदले 5.40 करोड़ की वसूली गत फरवरी माह में की गयी. सूत्रों के […]
दरभंगा. उत्तर बिहार पावर होल्डिंग कंपनी ने दरभंगा जिला के बिजली बिल का वसूली लक्ष्य करीब 14 करोड़ निर्धारित किया था. जिसके विरुद्ध जिला से 9.68 करोड़ की वसूली की गयी है. जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र से 7 करोड़ लक्ष्य के बदले 5.40 करोड़ की वसूली गत फरवरी माह में की गयी. सूत्रों के अनुसार जनवरी माह में 4.86 करोड़ की वसूली की गयी थी. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में सात करोड़ लक्ष्य के विरुद्ध फरवरी माह में 4.28 करोड़ की वसूली की गयी. जबकि जनवरी माह में 3.80 करोड़ की वसूली की गयी थी.