बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी
बहादुरपुर . प्रखंड बीस सूत्री की बैठक मंगलवार को बुलायी गयी थी. प्रखंड के कई पदाधिकारियों के उपस्थित नहीं होने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि प्रखंड प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण बैठक स्थगित की गयी. कई पदाधिकारी बैठक की सूचना […]
बहादुरपुर . प्रखंड बीस सूत्री की बैठक मंगलवार को बुलायी गयी थी. प्रखंड के कई पदाधिकारियों के उपस्थित नहीं होने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि प्रखंड प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण बैठक स्थगित की गयी. कई पदाधिकारी बैठक की सूचना मिलने के बाद बैठक से गायब रहे. साथ ही बीस सूत्री की बैठक आठ माह बाद बुलायी गयी है. इससे पहले कई बार कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ को बैठक बुलाने को लेकर पत्राचार किया गया था. वैसे पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गयी. बीडीओ जितेंद्र कुमार ने कहा कि उक्त बैठक में जो पदाधिकारी निर्धारित समय पर नहीं पहुंचे उनसे स्पष्टीकरण पूछते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला पदाधिकारी को लिखा जायेगा. हालांकि बीस सूत्री सदस्य, बीडीओ, सीओ, बीइओ, स्वास्थ्य प्रभारी, सांख्यिकी पदाधिकारी, जीपीएस आदि उपस्थित थे.