पर्यावरण जागरुकता हेतु आयोजित हुआ पेंटिंग प्रतियोगिता

दरभंगा. स्कूली छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से मंगलवार को वृक्षारोपण एवं पर्यावरण विषय पर पेंटिंंग प्रतियोगिता आयोजित की गई. लहेरियासराय के प्रखंड संसाधन केंद्र पर आयोजित इस प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय इमामबाड़ी का छात्र मो. जफरीउद्दीन अंसारी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी. वहीं मध्य विद्यालय वाजिदपुर के विनय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 9:05 PM

दरभंगा. स्कूली छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से मंगलवार को वृक्षारोपण एवं पर्यावरण विषय पर पेंटिंंग प्रतियोगिता आयोजित की गई. लहेरियासराय के प्रखंड संसाधन केंद्र पर आयोजित इस प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय इमामबाड़ी का छात्र मो. जफरीउद्दीन अंसारी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी. वहीं मध्य विद्यालय वाजिदपुर के विनय कुमार ने द्वितीय एवं डीडी कन्या मध्य विद्यालय बंगाली टोला के अभिषेक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में कई सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राआंे ने भाग लिया. इसके पूर्व प्रतियोगिता के उदघाटन के बाद नगर बीइओ छट्ठू यादव ने कहा कि पर्यावरण के प्रति सबों को जागरुक होना चाहिए. अगर बच्चे जागरुक हो तों वे इसे एक अभियान का रुप दे सकते हैं. बच्चों के संदेश पर बड़े को भी सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा. वहीं वृक्षारोपण को बढ़ावा देकर पर्यावरण को प्रदूषित होने से रोका जा सकता है. प्रतियोगिता में साधन सेवी फिरोज आलम सहित अन्य बीआरपी व संकुल समन्वयक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version