राजस्व शिविर में आये 63 मामले
बहादुरपुर. प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में राजस्व संबंधित 63 मामले दाखिल खारिज के प्राप्त किये गये. जिसमें 20 दाखिल खारिज मामले को तत्क्षण निष्पादित किया गया. अंचलाधिकारी गिन्नी लाल प्रसाद ने बताया कि शिविर में 20 हजार 500 रुपये की राजस्व वसूली की गयी. बांकी […]
बहादुरपुर. प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में राजस्व संबंधित 63 मामले दाखिल खारिज के प्राप्त किये गये. जिसमें 20 दाखिल खारिज मामले को तत्क्षण निष्पादित किया गया. अंचलाधिकारी गिन्नी लाल प्रसाद ने बताया कि शिविर में 20 हजार 500 रुपये की राजस्व वसूली की गयी. बांकी बचे दाखिल खारिज मामले को अगले शिविर में निष्पादित की जायेगी. शिविर में हलका कर्मचारी समीर आचार्या, कलामउद्दीन, मुजफ्फर आलम आदि कर्मी मौजूद थे.