पीएचइडी का अनुसेवक गिरफ्तार
बहेड़ी . सुसारी गांव में ग्रामीण सड़क को लेकर हुए विवाद में पीएचइडी के अनुसेवक पवन कुमार प्रसाद को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. गांव के माघव झा की पत्नी रामू देवी ने उसके विरुद्ध भादवि की घारा 341, 323,504, 304,383, 386 के तहत कांड संख्या 42/15 मंगलवार को दर्ज करायी थी. पुलिस ने आरोपों […]
बहेड़ी . सुसारी गांव में ग्रामीण सड़क को लेकर हुए विवाद में पीएचइडी के अनुसेवक पवन कुमार प्रसाद को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. गांव के माघव झा की पत्नी रामू देवी ने उसके विरुद्ध भादवि की घारा 341, 323,504, 304,383, 386 के तहत कांड संख्या 42/15 मंगलवार को दर्ज करायी थी. पुलिस ने आरोपों की जांच के बाद मौके पर ही पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक चाकू भी बरामद किया गया. थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने कहा कि उसे कल न्यायालय के हवाले किया जायेगा.