मारपीट कर छीनी साइकिल
दरभंगा. नगर थाना क्षेत्र के दिग्घी प्रोफेसर कॉलोनी मुहल्ले से एक बच्चे के साथ मारपीट कर साइकिल छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी मुहल्ले के परम झा का 6 वर्षीय पुत्र विकास समान लेने के लिए दुकान पर आया था इसी दौरान चार अज्ञात लोग उसका साइकि ल छीनकर […]
दरभंगा. नगर थाना क्षेत्र के दिग्घी प्रोफेसर कॉलोनी मुहल्ले से एक बच्चे के साथ मारपीट कर साइकिल छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी मुहल्ले के परम झा का 6 वर्षीय पुत्र विकास समान लेने के लिए दुकान पर आया था इसी दौरान चार अज्ञात लोग उसका साइकि ल छीनकर भाग गये. साइकिल नहीं देने पर उसके साथ मारपीट भी की. हल्ला करने पर मुहल्लेवासी जबतक एकत्र होते तबतक चारो भाग निकले. विकास डीएवी स्कूल का छात्र है.