तूफान पीडि़तों के बीच बंटी राहत की सामग्री
मनीगाछी . वर्ष 2014 के अक्तूबर माह में आयी विनाशकारी चक्रवाती तूफान हुद हुद से प्रभावित राधोपुर पश्चिम पंचायत के कायस्थ कबई,राधोपुर दक्षिण के नारायणपुर एवं उजान तथा राजे पंचायत के प्रभावित 533 लोगों के बीच कुल 25 लाख 91 हजार 200 रुपये राहत का वितरण शनिवार को विधायक सह लोक लेखा समिति के सभापति […]
मनीगाछी . वर्ष 2014 के अक्तूबर माह में आयी विनाशकारी चक्रवाती तूफान हुद हुद से प्रभावित राधोपुर पश्चिम पंचायत के कायस्थ कबई,राधोपुर दक्षिण के नारायणपुर एवं उजान तथा राजे पंचायत के प्रभावित 533 लोगों के बीच कुल 25 लाख 91 हजार 200 रुपये राहत का वितरण शनिवार को विधायक सह लोक लेखा समिति के सभापति ललित कुमार यादव ने किया. प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन में आयोजित वितरण कार्यक्रम में सीओ वीरेंन्द्र कुमार,बीडीओ सुभाष कुमार,सीआई मो़ हारूण सहित पंचायतों के जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे.