लालधारी की मृत्यु के बाद परिजनों पर टूटा दु:ख का पहाड़

/रसमस्या : कैसे कटेगी विधवा उर्मिला की जिन्दगी ,कैसे होगी साहिल की परवरिश कमतौल . होली के दिन शुक्रवार को अहियारी उत्तरी पंचायत स्थित वार्ड एक निवासी उर्मिला देवी के घर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा़ मारपीट की एक घटना के बाद उसके पति लालधारी महतो की मृत्यु हो गयी़ शाम करीब 5़ 30 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 8:03 PM

/रसमस्या : कैसे कटेगी विधवा उर्मिला की जिन्दगी ,कैसे होगी साहिल की परवरिश कमतौल . होली के दिन शुक्रवार को अहियारी उत्तरी पंचायत स्थित वार्ड एक निवासी उर्मिला देवी के घर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा़ मारपीट की एक घटना के बाद उसके पति लालधारी महतो की मृत्यु हो गयी़ शाम करीब 5़ 30 बजे उनके कानों में ज्योही उनके पति की मृत्यु हो जाने की सूचना मिली,हंसी की जगह रोने की आवाज सुनाई देने लगी़ आसपास के गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. देखते ही देखते वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी़ चीख-पुकार के बीच सिर्फ इतना ही सुनाई दे रहा था,की अब विधवा की जिंदगी कैसे कटेगी. बूढ़े मां-बाप और पांच वर्षीय बच्चे साहिल की परवरिश कौन करेगा. परन्तु इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं था़ कोई इस दिशा में सोच ही नहीं पा रहा था़ इधर, शनिवार को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद यह समस्या और जटिल होती दिखाई दे रही है़ क्योंकि विधवा के समक्ष जो संकट उत्पन्न हो गया है,उसका निदान इतना जल्दी संभव नहीं है़ लम्बी कानूनी लड़ाई और राजनीतिक दाव-पेंच के बीच 5 वर्षीय साहिल का भविष्य और विधवा उर्मिला की जिंदगी के सपने टूट चुके हैं़

Next Article

Exit mobile version