पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर शोक

दरभंगा . जिला जदयू कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री रामसुंदर दास के निधन पर शोक संवेदना प्रकट किया है. जिलाध्यक्ष सुनील भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री का जीवन सादगी के लिए हमेशा जाना जायगा. समाजवादी विचारधारा के व्यक्ति का निधन समाजवाद के लिए नुकसानदायक साबित होगा. उनकी क्षति अपूरणीय है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 8:03 PM

दरभंगा . जिला जदयू कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री रामसुंदर दास के निधन पर शोक संवेदना प्रकट किया है. जिलाध्यक्ष सुनील भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री का जीवन सादगी के लिए हमेशा जाना जायगा. समाजवादी विचारधारा के व्यक्ति का निधन समाजवाद के लिए नुकसानदायक साबित होगा. उनकी क्षति अपूरणीय है. शोक व्यक्त करनेवालों में रवींद्र यादव, प्रभु मंडल, इस्मत जहां, कन्हैया साह, अमरेंद्र ठाकु र, एजाज अख्तर रुमी, गणेश सहनी आदि शामिल हैं. शोक सभा आयोजित दरभंगा . रालोसपा के प्रदेश सचिव यदुवीर कुशवाहा की अध्यक्षता में स्थानीय आजमनगर मुहल्ले में शोक सभा का आयोजन कर पूर्व मुख्यमंत्री रामसुंदर दास के निधन पर शोक संवेदना प्रकट किया है. सभा में वक्ताओं ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री गरीबों के मसीहा थे. उनका योगदान आजादी के लड़ाई में भी वे सड़क से सदन तक गरीबों के हक की लड़ाई लड़ते थे. सभा में उपस्थित कार्यकर्त्ताओं ने 5 मिनट का मौन रखकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. सभा में पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार, प्रधान महासचिव डा. लवहर सहनी, युवा जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, पार्टी अभियान समिति के महासचिव श्याम संुदर सिंह, प्रदेश सचिव राकेश कुमार वर्मा, महिला सेल की महासचिव रेणु भारत, महिला जिलाध्यक्ष दुर्गा कुमारी, बबलू यादव, रामबाबू महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version