सड़क निर्माण की आज रखी जायगी आधारशिला

दरभंगा . मुख्यमंत्री नगर विकास योजना के अंतर्गत रामबाग किला के अंदर पथ व नाला निर्माण का शिलान्यास नगर विधायक संजय सरावगी रविवार को करेंगे. इसमें सिंह दरबाजा से कंकाली मंदिर तथा सिंह दरवाजा से रामचौक व गांधी चौक पीसीसी सड़क व नाला निर्माण की नींव रखी जायेगी. यह जानकारी भाजपा के मीडिया प्रभारी राजू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 8:03 PM

दरभंगा . मुख्यमंत्री नगर विकास योजना के अंतर्गत रामबाग किला के अंदर पथ व नाला निर्माण का शिलान्यास नगर विधायक संजय सरावगी रविवार को करेंगे. इसमें सिंह दरबाजा से कंकाली मंदिर तथा सिंह दरवाजा से रामचौक व गांधी चौक पीसीसी सड़क व नाला निर्माण की नींव रखी जायेगी. यह जानकारी भाजपा के मीडिया प्रभारी राजू तिवारी ने दी.शिक्षक नियोजन पर आपत्ति 19 तकदरभंगा . जिले में तृतीय चरण शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया चल रही है. प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक के नियोजन इकाईयों में औपबंधिक मेधा सूची पर आपत्ति ली जा रही है. हालांकि सभी नियोजन इकाईयों ने अबतक औपबंधिक प्रकाशित नहीं किया है. जबकि विभागीय निर्देश के आलोक में सभी नियोजन इकाईयों को मेधा सूची को वेबसाइट पर डाला भी जारी है. ऐसे में इन नियोजन इकाईयों में आपत्ति किस पर अभ्यर्थी दे पायेंगे. यह विचारणीय बिंदु है. बता दें कि विभाग ने नियोजन शिड्यूल को संशोधित किया है. जिसके अनुसार 19 मार्च तक मेधा सूची पर आपत्ति, 22 मार्च तक अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन तथा 27 मार्च तक जिले द्वारा पंचायत एवं प्रखंड के मेधा सूची का अनुमोदन किया जायेगा. वहीं 28 मार्च को नियोजन इकाई द्वारा सूची को सार्वजनिक किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version