पुलिस की लापरवाही की होती रही चर्चा
हायाघाट. दीपक के मृत्यु के बाद इलाके में पुलिस की लापरवाही की चर्चा शनिवार को चौक चौराहों पर चलती रही़ कुछ लोगों का कहना था कि होली से ठीक एक दिन पहले माखनपुर गांव में दो-दो घटना हुई लेकिन एपीएम थाना की पुलिस ने इस ओर ध्यान न दे गश्ती की कागजी काम में लगा […]
हायाघाट. दीपक के मृत्यु के बाद इलाके में पुलिस की लापरवाही की चर्चा शनिवार को चौक चौराहों पर चलती रही़ कुछ लोगों का कहना था कि होली से ठीक एक दिन पहले माखनपुर गांव में दो-दो घटना हुई लेकिन एपीएम थाना की पुलिस ने इस ओर ध्यान न दे गश्ती की कागजी काम में लगा रहा़ माखनपुर गांव के लोगों की माने तो होलिका दहन के शाम गांव के कुछ असामाजिक युवकों ने लोगों के घर से लकड़ी व जलावन जबदस्ती कर उठाया व मारपीट की़ वहीं दूसरी ओर माखनपुर गांव के दूसरे टोल में दीपक के साथ लोगों ने मार पीट की़ लोगों की माने तो दोनों ही घटना की सूचना एपीएम थाना को मिलने पर थाना की पुलिस ने गांव का एक चक्कर लगा अपनी डयूटी निभाई़ वहीं होली के दिन इस क्षेत्र के प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने भी घटना पर जाना मुनासिब नहीं समझा़