अनियंत्रित कार ने दो महिला सहित आधा दर्जन को ठोकर मारी
/रफोटो फारवार्डेड ::परिचय : बेनीपुर रमेश पासवान के दुकान में धुसा कार उमड़े लोगबेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के बेनीपुर बाजार में शनिवार को एक अनियंत्रित कार चालक ने दो महिला सहित आधा दर्जन लोगों को ठोकर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उक्त घटना कुछ देर के लिए बाजार में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न […]
/रफोटो फारवार्डेड ::परिचय : बेनीपुर रमेश पासवान के दुकान में धुसा कार उमड़े लोगबेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के बेनीपुर बाजार में शनिवार को एक अनियंत्रित कार चालक ने दो महिला सहित आधा दर्जन लोगों को ठोकर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उक्त घटना कुछ देर के लिए बाजार में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गया. सूत्रों के अनुसार डीएल 8सीडी-4364 नंबर की मारुति 800 के चालक ने बेनीपुर पेट्रोल पंप से पूरब पहले एक डिस्कवर मोटर साइकिल बीआर 7के-894 में ठोकर मार दिया. उसके बाद एक ठेला में ठोकर मारते हुए रोड के किनारे रमेश पासवान की जेनरल स्टोर की दुकान में जा घुसा. जिससे दुकान की भी भारी क्षति पहुंचा. स्थानीय लोगों ने कार चालक की जमकर धुनाई कर दिया तथा इसकी सूचना बहेड़ा पुलिस को दिया. बहेड़ा थानाध्यक्ष तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर चालक को अपने कब्जे में लेकर घायल मिथिलेश झा, अर्जुन झा, धेरूख, अनिता देवी कहुआ, सुकन पंडित तथा उसके पुत्र श्याम पंडित दाथ को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया तथा एक महिला का इलाज कही निजी अस्पताल में चल रहा है. गिरफ्तार चालक पूरे नशे की हालत में था. उन्होंने अपना परिचय मुकेश कुमार मोकामा के रूप मंे देते हुए पुलिस से कहा कि थाना क्षेत्र के धेरूख में आयोजित होने वाली मेला में लगे मौत की कुंआ की कार चालक है. पुलिस क्षतिग्रस्त कार एवं मोटरसाइकिल सहित नशेे में धुत चालक को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.