मारपीट मामले में मुखिया एवं उसके पति पर प्राथमिकी दर्ज
जाले . मुरैठा गांव में होली के दिन दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना में पंचायत के मुखिया जल्लो देवी सहित उसके पति सबरी चौपाल, देवर और पुत्रों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है़ घटना में गंभीर रुप से जख्मी उसी गांव के मनोज कुमार राय के फर्द बयान पर दर्ज प्राथमिकी में […]
जाले . मुरैठा गांव में होली के दिन दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना में पंचायत के मुखिया जल्लो देवी सहित उसके पति सबरी चौपाल, देवर और पुत्रों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है़ घटना में गंभीर रुप से जख्मी उसी गांव के मनोज कुमार राय के फर्द बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मुखिया और उसके परिजनों ने अकारण उसे घेरकर मारा पीटा और जख्मी कर दिया़ वहीं दूूसरी ओर सवरी चौपाल की ओर से दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही बैजू साह और उसके दो पुत्र चंदन साह और कुंदन साह और ब्रजेश झा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है़ दूसरी ओर से भी अकारण मारपीट का आरोप लगाया गया है़ स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी तहकीकात में जुट गई है़