अलग अलग घटनाओं में दो वृद्ध महिला की मौत
केवटी . थाना क्षेत्र के दडि़मा गांव में अलग -अलग घटना में दो वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. शनिवार को करीब 11 बजे अपने दरवाजे पर बैठी अशेश्वर यादव की 52 वर्षीय पत्नी चन्द्रकला देवी को नशे मे धुत्त बोलेरो चालक ने कुचल दिया. परिजनो ने घायल चन्द्रकला देवी को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य […]
केवटी . थाना क्षेत्र के दडि़मा गांव में अलग -अलग घटना में दो वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. शनिवार को करीब 11 बजे अपने दरवाजे पर बैठी अशेश्वर यादव की 52 वर्षीय पत्नी चन्द्रकला देवी को नशे मे धुत्त बोलेरो चालक ने कुचल दिया. परिजनो ने घायल चन्द्रकला देवी को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर करने के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. वहीं घटना स्थल पर आक्रोशित ग्रामीणों ने बोलेरो गाड़ी को घेर कर एवं चालक को पकड़ कर कमरा मे बंद कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही केवटी पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए डीएमसीएच भेज दिया. वहीं बोलेरो को जब्त कर नशे में धुत्त चालक मधुबनी जिला के अंघराठारी थाना क्षेत्र के रजनपुरा गांव निवासी अमित कुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया. मृतक के पति अशेश्वर यादव के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया. इधर दडि़मा गांव में शुक्रवार की रात 80 वर्षीय मैया देवी र् की दर्दनाक मौत ढि़बरी से जलने से हो गयी. बताया जाता है कि विघवा नि:संतान रात मे अकेली सोयी हुई थी. अचानक उसके शरीर पर दीया गिरने से पूरी तरह आग में झुलस गयी. अहले सुबह उसकी मौत हो गई. इसके अलावा फकीर यादव का शव दडि़मा गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया.पूरे गांव में शोक की लहर फैल गयी. ज्ञात हो कि फकीर यादव की मौत दिल्ली में हो गई थी. शनिवार को दडि़मा गांव के लिए शोक भरा दिन रहा.