ट्रेन से कटकर महिला की मौत
दरभंगा . शहर के दोनार गुमती के समीप ट्रेन की चपेट में आने से 20 वर्षीया एक महिला की मौत हो गयी. मृतका डरहार गोविन्दपुर की रहने वाली बतायी गयी है. जीआरपी ने लाश को जब्त कर थाना पर ले गयी है. जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम दोनार गुमती के निकट रेलवे लाइन क्रॉस […]
दरभंगा . शहर के दोनार गुमती के समीप ट्रेन की चपेट में आने से 20 वर्षीया एक महिला की मौत हो गयी. मृतका डरहार गोविन्दपुर की रहने वाली बतायी गयी है. जीआरपी ने लाश को जब्त कर थाना पर ले गयी है. जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम दोनार गुमती के निकट रेलवे लाइन क्रॉस करने के दौरान समस्तीपुर- जयनगर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से बीस वर्षीया महिला की मौत हो गयी. घटनास्थल पर बिखरे महिला के पर्स में रखे मोबाइल से उसके परिजनों को इसकी सूचना दी गयी. वहीं जीआरपी थाना की पुलिस ने लाश को वहां से उठाकर थाना पर ले गयी है.