अंतरजिला चोर गिरोह का भंडाफोड़

दरभंगा : विवि थाना क्षेत्र के अलीनगर मुहल्ला निवासी रमन चौधरी की पुत्री रौशनी की सूझ बूझ से चोरो के अंतरजिला गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. शुक्रवार की रात एक बजे के आसपास जब सारे मुहल्ले वासी नींद में थे. उसीवक्त एक 14 साल की बच्ची अपने पढ़ाई में लगी हुई थी. बच्ची ने अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 7:08 AM
दरभंगा : विवि थाना क्षेत्र के अलीनगर मुहल्ला निवासी रमन चौधरी की पुत्री रौशनी की सूझ बूझ से चोरो के अंतरजिला गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. शुक्रवार की रात एक बजे के आसपास जब सारे मुहल्ले वासी नींद में थे. उसीवक्त एक 14 साल की बच्ची अपने पढ़ाई में लगी हुई थी. बच्ची ने अपने सामने वाले नव निर्मित घर देखा तो पता चला कि चोर घर में रखे ट्रंक को खोल कर उसमें रखे सामान निकाल रहे हैं.
प्रत्यक्षदर्शी बच्ची ने इस बात की सूचना अपने पिता को दी. रमन चौधरी ने इस बात की जानकारी मुहल्ले वाले को फोन से दिया. मुहल्ले वासी जब घटना स्थल पर पहुंचे तो चोरो चाकू का भय दिखा कर भागने की कोशिश करने लगे. पीछा करने पर एक चोर को पकड़ लिया गया. मुहल्लेवासियों ने इसकी सूचना विवि थाना को दी. गिरफ्तार अपराधी एवं भागने वाले के बारे में बताया जाता है कि सभी बिहारशरीफ के रहने वाले हैं.
पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बताने से यह कहते हुए इंकार किया कि गिरफ्तार अपराधी के बयान पर अभी छापामारी चल रही है. अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ ही और भी सामान बरामद होंगे.

Next Article

Exit mobile version