ग्रामीण डाकसेवकों की हड़ताल कल से
आज शाम कर्मी निकालंेगे मशाल जुलूस दरभंगा. अपने तीन सूत्री मांगों के समर्थन में अखिल भारतीय ग्रामीण डाकसेवक संघ से जुड़े कर्मचारी आगामी 10 मार्च से बेमियादी हड़ताल पर जायेंगे. इस मुतल्लिक रविवार को संघ के अध्यक्ष मो जफर हुसैन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक का संचालन करते हुए प्रमंडलीय मंत्री राजकिशोर सहनी ने […]
आज शाम कर्मी निकालंेगे मशाल जुलूस दरभंगा. अपने तीन सूत्री मांगों के समर्थन में अखिल भारतीय ग्रामीण डाकसेवक संघ से जुड़े कर्मचारी आगामी 10 मार्च से बेमियादी हड़ताल पर जायेंगे. इस मुतल्लिक रविवार को संघ के अध्यक्ष मो जफर हुसैन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक का संचालन करते हुए प्रमंडलीय मंत्री राजकिशोर सहनी ने कहा कि तीन सूत्री मांगों के समर्थन में आगामी 10 मार्च से बेमियादी हड़ताल तय है. इससे पूर्व 25 जनवरी एवं 24 फरवरी को भी आंदोलन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकलने पर आंदोलन का ही निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि नौ मार्च को शाम 6 बजे आयकर चौक से मशाल जुलूस निकाला जायेगा. बैठक में राजेश सिंह, पंकज कुमार, अगम प्रसाद, हेमंत यादव, अमरेश सिंह, विनोद पासवान, विनय कुमार झा, लाल बहादुर झा, मनोरंजन मिश्रा, अमरनाथ यादव, मिथिलेश यादव आदि शामिल थे.