किसी भी कीमत में नहीं रूकने देंगे विकास: सरावगी
शिलान्यास समारोह में नगर विधायक ने कहाफोटो. 25परिचय. शिलान्यास करते नगर विधायक संजय सरावगी दरभंगा. चाहे कितने भी रोड़े अटकाये जायें, शहर का विकास नहीं रूकेगा. इसके लिए जो भी करना होगा करेंगे. यह बात नगर विधायक संजय सरावगी ने कही. रविवार को वे रामबाग में शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि […]
शिलान्यास समारोह में नगर विधायक ने कहाफोटो. 25परिचय. शिलान्यास करते नगर विधायक संजय सरावगी दरभंगा. चाहे कितने भी रोड़े अटकाये जायें, शहर का विकास नहीं रूकेगा. इसके लिए जो भी करना होगा करेंगे. यह बात नगर विधायक संजय सरावगी ने कही. रविवार को वे रामबाग में शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि विकास कार्य में वे किसी भी तरह का विभेद नहीं करते. सभी वर्ग उनके लिए एक समान हैं. लोगों की समस्या दूर करना उनकी प्राथमिकता में है. उल्लेखनीय है, वे रविवार को वार्ड 11 के रामबाग में सड़क सह नाला निर्माण की आधारशिला रखी. विधायक ऐच्छिक कोष से इसका निर्माण होना है. मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता भाजपा के वार्ड अध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने की. मौके पर मेयर गौरी पासवान, प्रो. आइसी वर्मा, अनिल पांडेय, पार्षद सुबोध प्रसाद, संगीत कुमार गुप्ता, गोपाल, मुन्ना ठाकुर आदि प्रमुख थे.