आइजी से आज मिलेगा भाजपा का शिष्टमंडल

बढ़ते आपराधिक घटना पर पार्टी ने जतायी चिंतादरभंगा. भाजपा महिला मोरचा की जिला अध्यक्ष रेखा झा के पति सह बैंक कर्मी ब्रहृमानंद झा के अपहरण कांड का उद्भेदन नहीं हो सकने पर भाजपा ने नाराजगी जाहिर की है. रविवार को हुई बैठक में सदस्यों ने इसके लिए 9 मार्च को पुलिस महानिरीक्षक से मुलाकात करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 9:03 PM

बढ़ते आपराधिक घटना पर पार्टी ने जतायी चिंतादरभंगा. भाजपा महिला मोरचा की जिला अध्यक्ष रेखा झा के पति सह बैंक कर्मी ब्रहृमानंद झा के अपहरण कांड का उद्भेदन नहीं हो सकने पर भाजपा ने नाराजगी जाहिर की है. रविवार को हुई बैठक में सदस्यों ने इसके लिए 9 मार्च को पुलिस महानिरीक्षक से मुलाकात करने का निर्णय लिया. साथ ही इसे पुलिस की विफलता बताते हुए कहा कि इसके लिए आंदोलन भी किया जायेगा. वहीं बैठक में जिला में बढ़े आपराधिक वारदातों पर आपत्ति जाहिर करते जिला के सिंहवाड़ा, सदर थाना क्षेत्र के छपकी पड़री व हायाघाट के अशोक पेपर मील थाना के बसहा मिर्जापुर में हुई घटना इसका प्रमाण है. जिलाध्यक्ष हरि सहनी ने कहा कि इस मामले की पार्टी अपने स्तर से पड़ताल करेगी और रिपोर्ट पार्टी के प्रदेश व राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेगी.

Next Article

Exit mobile version