महारैली की तैयारी को ले बैठक
दरभंगा. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की आगामी 5 अप्रैल को पटना में आहूत महारैली की तैयारी को लेकर रविवार को शिवधारा स्थित हनुमान मंदिर परिसर में जिलाध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए यदुवीर कुशवाहा ने बताया कि प्रखंडों में भी महारैली को लेकर कार्यकर्ता तैयारी कर रहे हैं. […]
दरभंगा. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की आगामी 5 अप्रैल को पटना में आहूत महारैली की तैयारी को लेकर रविवार को शिवधारा स्थित हनुमान मंदिर परिसर में जिलाध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए यदुवीर कुशवाहा ने बताया कि प्रखंडों में भी महारैली को लेकर कार्यकर्ता तैयारी कर रहे हैं. दरभंगा के एक दर्जन प्रखंडों से भारी संख्या में कार्यकर्ता महारैली में भाग लेंगे. बैठक को जयप्रकाश गुप्ता, राकेश वर्मा, रेणु भारत, मो शकील, बबलू यादव, भुवनेश्वर महतो, ध्रुव नारायण महतो, नागेंद्र यादव, शंकर साह, दुर्गा कुमारी आदि ने विचार व्यक्त किये.