बाइक की ठोकर से शिक्षिका घायल

बेनीपुर . बहेड़ा थाना क्षेत्र के आशापुर-बेनीपुर मुख्य मार्ग में आरती स्टूडियो के निकट बाइक की ठोकर से शिक्षिका वर्षा कुमारी घायल हो गयी. इनका इलाज तत्काल निजी क्लिनिक में किया गया. पीडि़ता ने बताया कि टेंपू से उतरकर सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार में आ रही बाइक (बीआर07एल-4540) सवार ने ठोकर मारकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 9:03 PM

बेनीपुर . बहेड़ा थाना क्षेत्र के आशापुर-बेनीपुर मुख्य मार्ग में आरती स्टूडियो के निकट बाइक की ठोकर से शिक्षिका वर्षा कुमारी घायल हो गयी. इनका इलाज तत्काल निजी क्लिनिक में किया गया. पीडि़ता ने बताया कि टेंपू से उतरकर सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार में आ रही बाइक (बीआर07एल-4540) सवार ने ठोकर मारकर फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version