दफादार चौकीदार सामूहिक अवकाश पर

जाले . थाना क्षेत्र के एक मात्र दफादार और 37 चौैकीदार 9 मार्च को सामूहिक अवकाश पर रहेगें़ दफादार-चौकीदार संघ की ओर से दफादार हरेंदर सिंह के साथ चौकीदार गणेश पासवान, नवीन पासवान, राजकिशोर पासवान, सुखनन्दन राय, राजन सहनी आदि ने रविवार को बताया कि ससमय वेतन नहीं मिलने, एसीपी का लाभ नहीं मिलने तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 10:03 PM

जाले . थाना क्षेत्र के एक मात्र दफादार और 37 चौैकीदार 9 मार्च को सामूहिक अवकाश पर रहेगें़ दफादार-चौकीदार संघ की ओर से दफादार हरेंदर सिंह के साथ चौकीदार गणेश पासवान, नवीन पासवान, राजकिशोर पासवान, सुखनन्दन राय, राजन सहनी आदि ने रविवार को बताया कि ससमय वेतन नहीं मिलने, एसीपी का लाभ नहीं मिलने तथा वर्ष 2006 से वेतन वृद्धि का एरियर का लाभ आदि अपने विभिन्न मांगों को लेकर स्थानीय थाना क्षेत्र के सभी दफादार एवं चौकीदार वरीय अधिकारी से मिलने के लिए सामूहिक अवकाश पर रहकर दरभंगा जायेंगे़ इस आशय की सूचना उनलोगों ने लिखित आवेदन के द्वारा अंचलाधिकारी कैलाश चौधरी एवं थानाध्यक्ष हरिशंकर मिश्र को दे दी गई है़

Next Article

Exit mobile version