रंग लगाने के बहाने छेड़खानी, एफआइआर
कमतौल : रंग के साथ उमंग,उल्लास और आपसी भाईचारे का पर्व होली के दिन रंग लगाने के बहाने महिलाओं से छेड़छाड़ और मना करने पर परिजनों के साथ मारपीट करने सहित छिनतई किये जाने की दो घटना प्रकाश में आया है़ वहीं तीसरी घटना पंचायत के दौरान गाली-गलौज, बाद में हंसुआ से जख्मी किये जाने […]
कमतौल : रंग के साथ उमंग,उल्लास और आपसी भाईचारे का पर्व होली के दिन रंग लगाने के बहाने महिलाओं से छेड़छाड़ और मना करने पर परिजनों के साथ मारपीट करने सहित छिनतई किये जाने की दो घटना प्रकाश में आया है़ वहीं तीसरी घटना पंचायत के दौरान गाली-गलौज, बाद में हंसुआ से जख्मी किये जाने का मामला है़
पहली घटना कमतौल निवासी चंदेश्वर यादव के यहां हुई. वहीं दूसरी घटना दुखी माली के पुत्र शिवनाथ के साथ घटित हुई और तीसरी घटना हरिहरपुर गांव में सोहन राय के साथ घटित हुई. जिसको लेकर तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कमतौल से संबंधित दोनों घटना को लेकर रामचंद्र यादव, नरेश यादव, मोहन यादव सहित करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं हरिहरपुर के मामले में विरजू राय के पुत्र अंशु राय पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है़
थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया की दिए गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जांच के बाद कार्रवाई होगी़ बताया की पहली घटना शाम 4 बजे हुई जिसमें महिलाओं को रंग लगाने से मना करने पर आरोपितों ने घर के पुरुष सहित महिलाओं के साथ मारपीट कर सोने का चेन सहित 3500 रुपये नकद तथा दूसरी घटना शाम 3.45 बजे होने तथा बाजार जाने के क्रम में मारपीट करने सहित 1000 रुपये छीन लिए जाने सहित घर पर जाकर महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए बाइक को क्षतिग्रस्त करने एवं सोने का चेन, मंगल सूत्र, खाली गैस सिलिंडर ले जाने का भी आरोप है़ वहीं तीसरी घटना भी मारपीट से संबंधित है़