Advertisement
बाइक दुर्घटना में मामा-भांजे की मौत
बहेड़ी : बहेड़ी बहेड़ा एसएच 88 पर गंगदह हटिया गाछी के डायवर्सन पर 7 मार्च की देर रात हुई बाइक दुर्घटना में मामा भांजे की मौके पर ही मृत्यु हो गयी. वे दोनों हाल ही में शादी हुए गंगदह से न्योता पूर कर अपने रिश्तेदार के यहां से नौडेगा आ रहे रहे थे. निर्माणाधीन कलवर्ट […]
बहेड़ी : बहेड़ी बहेड़ा एसएच 88 पर गंगदह हटिया गाछी के डायवर्सन पर 7 मार्च की देर रात हुई बाइक दुर्घटना में मामा भांजे की मौके पर ही मृत्यु हो गयी. वे दोनों हाल ही में शादी हुए गंगदह से न्योता पूर कर अपने रिश्तेदार के यहां से नौडेगा आ रहे रहे थे. निर्माणाधीन कलवर्ट में संतुलन बिगड़ जाने के बाद दोनों गडढे में लुढ़क गये. जहां उन दोनों की मृत्यु हो गयी.
रविवार लोगों की नजर बाइक की जल रही इंडिकेटर पर पड़ी. वहां जा कर देखने पर दोनों मृत पाये गये. नौडेगा से आये मृतक के परिजन ने दोनों की लाश उठा कर अपने घर ले आये. जहां भांजे की लाश का अंतिम संस्कार कर दिया गया तथा मामा की लाश को बिरौल थाना के धकजरी गांव भेज दिया गया. इस हृदय विदारक घटना को लेकर दोनों गांवों में मातम छा गया है.
थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. जबकि इन दोनों गांव के लोगों ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि निर्माणाधीन एसएच कई और लोगों की जान ले लेगी. जहां बिना मतलब के कलवर्ट बनाये जा रहे हैं.
जिसके लिए बनाये गये कच्चे डायर्भसन के दोनों तरफ कोई संकेतक चिह्न् नहीं दिया गया है. इस वजह से आये दिन इस तरह की घटनाएं हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement