बस का पहिया टूटा, टला हादसा
तारडीह . बैका स्थित मध्य विद्यालय के पास बस का अगला पहिया टूट गया. गाड़ी पांच फिट नीचे खेत में जाने लगी. हालांकि चालक ने ऐन वक्त पर वाहन को काबू कर लिया और एक बड़ा हादसा टल गया. इधर, बस पलटने की सूचना से आसपास के लोगों में बैचैनी बढ़ गई. लोग घटना स्थल […]
तारडीह . बैका स्थित मध्य विद्यालय के पास बस का अगला पहिया टूट गया. गाड़ी पांच फिट नीचे खेत में जाने लगी. हालांकि चालक ने ऐन वक्त पर वाहन को काबू कर लिया और एक बड़ा हादसा टल गया. इधर, बस पलटने की सूचना से आसपास के लोगों में बैचैनी बढ़ गई. लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. जानकारी के अनुसार काकोढ़ा से सुबह दस बजे खुलने वाली मिथिलांचल बस में यह घटना हुई. लोगों ने बताया कि बस मालिक का मझौरा के पास ही घर है. इसलिये बस को उसी के घर पर छोड़ने के लिये ले जाया गया है.