profilePicture

पुत्र को मार डालने की प्राथमिकी

तारडीह़़़़़ सकतपुर थाना क्षेत्र के कनकपुर गंगौली गांव निवासी देव कला देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए इसी थाना क्षेत्र के महिया निवासी रामअवतार राउत सहित छह लोगों पर पुत्र अशोक राउत को बेचने व जान से मार देने का आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मेरे पु़त्र अठारह वर्षीय अशोक राउत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 7:04 PM

तारडीह़़़़़ सकतपुर थाना क्षेत्र के कनकपुर गंगौली गांव निवासी देव कला देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए इसी थाना क्षेत्र के महिया निवासी रामअवतार राउत सहित छह लोगों पर पुत्र अशोक राउत को बेचने व जान से मार देने का आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मेरे पु़त्र अठारह वर्षीय अशोक राउत को अभियुक्तगण नौकरी का प्रलोभन दे कर दिल्ली ले गया. दिल्ली पहुंचने के दो तीन दिन तक पुत्र राउत के मोबाइल न0 8405841534 बातचीत होती रही. चार दिन के बाद से कोई संपर्क नहीं हो पाया. इस सिलसिले में दिल्ली जाकर खोजबीन की गयी, लेकिन बताये गये स्थान पर ना तो कोई अभियुक्त का पता चला और ना ही मेरे पुत्र का ही कोई पता चला. इसके साथ ही सभी परिचित के पास खोजबीन की गयी, लेकिन कोई पता नहीं चलने से आशंका है कि मेरे बेटे को आरोपितों ने या तो कहीं बेच दिया है या फिर जान से मार कर लाश को लापता कर दिया है. सकतपुर थाने में कांड 7/2015 दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version