बाइक -साइकिल भिड़ंत में चार जख्मी
बेनीपुर . धरौड़ा-दरभंगा मुख्य मार्ग के धरौड़ा चौक के निकट बाइक एवं साइकिल की टक्कर में सोमवार को चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सूत्रों के अनुसार अलीनगर प्रखंड के अलीनगर निवासी चौधरी सहनी ने अपने दो भगिना के साथ एक ही मोटरसाइकिल से सोनकी से अलीनगर की ओर जा रहा था. इस […]
बेनीपुर . धरौड़ा-दरभंगा मुख्य मार्ग के धरौड़ा चौक के निकट बाइक एवं साइकिल की टक्कर में सोमवार को चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सूत्रों के अनुसार अलीनगर प्रखंड के अलीनगर निवासी चौधरी सहनी ने अपने दो भगिना के साथ एक ही मोटरसाइकिल से सोनकी से अलीनगर की ओर जा रहा था. इस बीच धरौड़ा चौक के निकट मेकना निवासी दीनानाथ साइकिल सवार सामने आ गया और दोनों आपस में टकरा गया. इससे चारों घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को बहेड़ा पीएचसी में इलाज को लाया जहां से फुल मुखिया को डीएमसीएच रेफर कर दिया है.