चोरी का आरोपी गिरफ्तार
सदर . पुलिस ने चोरी की पंपसेट के साथ आरोपित रन्ना निवासी धनचुन सदा को रविवार की देर शाम गिरफ्तार कर थाना ले आयी है. भालपट्टी ओपी के फजीला निवासी हरि मंडल ने 20 दिन पूर्व ही अपने पंपसेट चोरी होने की थाना में आवेदन देकर शिकायत की थी. हालांकि पुलिस अभियुक्त को पकड़ने एवं […]
सदर . पुलिस ने चोरी की पंपसेट के साथ आरोपित रन्ना निवासी धनचुन सदा को रविवार की देर शाम गिरफ्तार कर थाना ले आयी है. भालपट्टी ओपी के फजीला निवासी हरि मंडल ने 20 दिन पूर्व ही अपने पंपसेट चोरी होने की थाना में आवेदन देकर शिकायत की थी. हालांकि पुलिस अभियुक्त को पकड़ने एवं पंपसेट बरामदगी के लिए खोजबीन जारी था. इधर थानाध्यक्ष हरिमोहन प्रसाद ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामला मालिक -मजदूरों के बीच का है. इससे आगे वे कुछ भी बताने से परहेज रखे.