बीमा संशोधन विधेयक के विरोध मेें हड़ताल पर रहे बीमाकर्मी

/रफोटो संख्या- 19परिचय- धरना पर बैठे बीमा कर्मचारी दरभंगा . केंद्र सरकार द्वारा पारित बीमा संशोधन विधेयक 2015 के विरोध में अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के आह्वान पर सोमवार को बीमा कर्मियों ने रोषपूर्ण हड़ताल किया. इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम की लहेरियासराय शाखा के कर्मियों ने भागीदारी करते हुए शाखा पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 10:04 PM

/रफोटो संख्या- 19परिचय- धरना पर बैठे बीमा कर्मचारी दरभंगा . केंद्र सरकार द्वारा पारित बीमा संशोधन विधेयक 2015 के विरोध में अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के आह्वान पर सोमवार को बीमा कर्मियों ने रोषपूर्ण हड़ताल किया. इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम की लहेरियासराय शाखा के कर्मियों ने भागीदारी करते हुए शाखा पर धरना-प्रदर्शन भी किया. इससे कार्यालय का नियमित कार्य लगभग ठप रहा. इस हड़ताल में अभिकर्ता संघ ने भी अपना नैतिक समर्थन दिया है. संघ के लहेरियासराय आधार के सचिव संजय कुमार एवं अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर गैर संसदीय ढंग से विधेयक को लोकसभा में पारित कराने का आरोप लगाते हुए इसे सरकार की कॉरपोरेट जगत को खुश करनेवाली नीति बताया. वहीं राम बालक झा, अमित कुमार चौधरी, गंगा झा, आदर्श अभिषेक, संजय कुमार, वीरेंद्र मोहन, निर्मल कुमार, उमा कांत मिश्रा आदि ने भी सभा को संबोधित किया. इस हड़ताल में जीआइसी, बीएमएस, इंटक आदि संगठनों ने भी भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version