शांति बनाये रखे, अपवाहों से बचे
फोटो फारवार्डेड परिचय : बैठक मे उपस्थित अधिकारी एवं लोगसिंहवाड़ा . थाना क्षेत्र के अज्ञासपुर गांव मे होली के दिन हुए दो गुटों के बीच मारपीट के बाद गांव मे शांति व्यवस्था बहाल करने को ले सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई. सदर एसडीओ गजेन्द्र प्रसाद सिंह, एसडीपीओ दिलीप कुमार झा, सिंहवाड़ा के बीडीओ […]
फोटो फारवार्डेड परिचय : बैठक मे उपस्थित अधिकारी एवं लोगसिंहवाड़ा . थाना क्षेत्र के अज्ञासपुर गांव मे होली के दिन हुए दो गुटों के बीच मारपीट के बाद गांव मे शांति व्यवस्था बहाल करने को ले सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई. सदर एसडीओ गजेन्द्र प्रसाद सिंह, एसडीपीओ दिलीप कुमार झा, सिंहवाड़ा के बीडीओ आईएएस नवदीप शुक्ला की मौजुदगी में हुई बैठक में ग्रामीणों से शांति बनाये रखने तथा अपवाहों से बचने की अपील की गयी.लोगांे से पुराने बातांे को भुलाकर सामाजिक समरस्ता बनाये रखने की बात कही गयी और लोगों को कहा गया कि आप पास के गांव के लोगों के बहकावे मे नहीं आवें. दोनांे गुटांे के लोगों ने अपनी – अपनी समस्या खुलकर बैठक मंे अधिकारियों के समक्ष रखी और समाधान की बात कही. बैठक में आरडीओ लक्ष्मण कुमार, सीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष अहमद अली तमन्ने, बीस सूत्री अध्यक्ष नेयाज अहमद, पैक्स अध्यक्ष भुवन राय सहित दर्जनो जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य उपस्थित थे. /इइनसेट में :::::::::/इदस भेजे गये जेलअज्ञासपुर मामले मे थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह द्वारा दर्ज कराई गयी प्राथमिकी के नामजद 10 लोगों को सोमवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया. जेल भेजे गये लोगांे मे कटरा थाना क्षेत्र के चिचरी गांव निवासी चंदन कुमार सिंह, अज्ञासपुर गांव के विश्वनाथ पंडित, मनोज पंडित, राहुल कुमार, रामप्रीत पंडित, अली हुसैन, मुस्ताक अली, मो. छोटे, मो. शहीम एवं मो. जैदर शामिल है. गांव मे पुलिस बल, दंडाधिकारी लगातार कैम्प और गश्ती कर रहे है. गांव मे धीरे- धीरे शांति व्यवस्था बहाल हो रही है.