नाबालिग छात्रा का अपहरण
सिंहवाड़ा . थाना क्षेत्र के कटासा गांव से एक नाबालिग छात्रा का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. लड़की मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर गांव की रहने वाली है, जो उच्च विद्यालय गंगिया मंे 9वें वर्ग की छात्रा है. लगभग एक महीने से वह अपने बहन के यहां कटासा गांव मे […]
सिंहवाड़ा . थाना क्षेत्र के कटासा गांव से एक नाबालिग छात्रा का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. लड़की मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर गांव की रहने वाली है, जो उच्च विद्यालय गंगिया मंे 9वें वर्ग की छात्रा है. लगभग एक महीने से वह अपने बहन के यहां कटासा गांव मे रह रही थी. इस घटना को ले लड़की की मां ने सिंहवाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें कहा है कि हरिपुर गांव के ही शिवजी पावसवान का बेटा चुनचुन पासवान बेचने के नीयत से उसकी बेटी को बहला – फुसलाकर 4 मार्च को अपहरण कर लिया है.