वितरण को ले किरासन तेल उपावंटित
दरभंगा : दरभंगा जिले में किरासन तेल का पूर्ण भंडार है. मार्च महीने के लिए 24,72,000 लीटर एवं पूर्व में उपलब्ध आवंटन में से 3,71,296़320 लीटर वितरण के लिए उपलब्ध है. कुल 28,43,296़320 लीटर किरासन तेल से जिला के सभी प्रखण्डों,शहरी क्षेत्रों, ठेला भेण्डरों के साथ साथ जिला सुरक्षित तथा थाना सुरक्षित अन्तर्गत वितरण के […]
दरभंगा : दरभंगा जिले में किरासन तेल का पूर्ण भंडार है. मार्च महीने के लिए 24,72,000 लीटर एवं पूर्व में उपलब्ध आवंटन में से 3,71,296़320 लीटर वितरण के लिए उपलब्ध है. कुल 28,43,296़320 लीटर किरासन तेल से जिला के सभी प्रखण्डों,शहरी क्षेत्रों, ठेला भेण्डरों के साथ साथ जिला सुरक्षित तथा थाना सुरक्षित अन्तर्गत वितरण के लिए 24,94,643़000 लीटर किरासन तेल का उपावंटन कर दिया गया है. इसमें शहरी क्षेत्र के लिए 2़ 250 लीटर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए 2़ 750 लीटर किरासन तेल प्रति लाभार्थी को वितरित किया जायेगा. ठेला भेण्डर के लिए देय किरासन तेल की मात्रा 750 लीटर प्रतिमाह है.