भाकपा का राज्य सम्मेलन 12 से

तैयारी जोरों पर फोटो संख्या- 05परिचय- प्रेसवार्ता में बोलते राज्य सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह व अन्य पार्टी कार्यकर्ता दरभंगा . भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का आगामी 12 से 15 मार्च तक स्थानीय भोगेंद्र झा नगर में होनेवाली राज्य सम्मेलन की सफलता के लिए पार्टी कार्यकर्ता दिन रात एक किये हुए हैं. बहुद्देश्यीय भवन में होने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 11:04 PM

तैयारी जोरों पर फोटो संख्या- 05परिचय- प्रेसवार्ता में बोलते राज्य सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह व अन्य पार्टी कार्यकर्ता दरभंगा . भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का आगामी 12 से 15 मार्च तक स्थानीय भोगेंद्र झा नगर में होनेवाली राज्य सम्मेलन की सफलता के लिए पार्टी कार्यकर्ता दिन रात एक किये हुए हैं. बहुद्देश्यीय भवन में होने वाले इस सम्मेलन की तैयारी की जानकारी देते हुए पूर्व विधायक सह पार्टी के राज्य सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पार्टी के संविधान के अनुसार तीन वर्ष पर पंचायत से लेकर राजय स्तर तक अधिवेशन के माध्यम से नये सिरे से चुनाव किया जाता है. 21वां सम्मेलन तीन वर्ष पूर्व मुजफ्फरपुर में हुआ था. उन्होंने बताया कि पहले दिन 12 मार्च को दोपहर बारह बजे झंडोत्तोलन के बाद शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि होगी तथा रैली निकाली जायेगी जो इंद्रभवन मैदान तक जायेगा. वहां पार्टी के महासचिव सुधाकर रेड्डी, एकट के महासचिव गुरदास गुप्त, पूर्व महासचिव एवी वर्द्धन, केंद्रीय सचिव मंडल, सदस्य रमेंद्र कुमार एवं अन्य राज्यस्तरीय नेतागण संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि शहर में जगह-जगह तोरणद्वार एवं पार्टी के झंडों से सजाने की जिम्मेवारी अहमद अली तमन्ने, भोजनालय के प्रभारी जिला सचिव नारायणजी झा, आवास उप समिति के संयोजक सुधीर कुमार, स्वागत कक्ष के संयोजक रामकुमार झा को बनाया गया है. शहर के विभिन्न चौकों का नामकरण पार्टी के दिवंगत वरिष्ठ नेताओं के नाम पर किया जायेगा. मुख्य सभागार का नाम अब्दुस्सलाम सभागार एवं चतुरानन मिश्र के नाम पर किया जायेगा. इस मौके पर नारायणजी झा, सुधीर कुमार, राम कुमार झा, राजीव कुमार चौधरी, विश्वनाथ मिश्र, अहमद अली तमन्ने, प्रो शब्बीर बेग, महेंद्र झा, शत्रुघ्न झा आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version