चौकीदारों ने एसएसपी ने लगायी गुहार
दरभंगा. जाले थाना क्षेत्र में चौकीदार के पद पर कार्यरत कामेश्वर पासवान को झूठा मुकदमा में फंसाने का आरोप लगाते हुए उक्त थाना क्षेत्र के लगभग सभी चौकीदारों ने एसएसपी मनु महाराज से मिलकर उनसे न्याय की गुहार लगायी. आरोपी की पत्नी फुलो देवी ने एसएसपी को आवेदन देते हुए अपने स्तर से जांचकर उचित […]
दरभंगा. जाले थाना क्षेत्र में चौकीदार के पद पर कार्यरत कामेश्वर पासवान को झूठा मुकदमा में फंसाने का आरोप लगाते हुए उक्त थाना क्षेत्र के लगभग सभी चौकीदारों ने एसएसपी मनु महाराज से मिलकर उनसे न्याय की गुहार लगायी. आरोपी की पत्नी फुलो देवी ने एसएसपी को आवेदन देते हुए अपने स्तर से जांचकर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया. उन्होंने अनुसंधानकर्ता सअनि पर धमकी देने तथा गाली-गलौज करने का आरोप भी लगाया. जानकारी के अनुसार इसी थाना क्षेत्र के विंदा देवी की ओर से परिवाद न्यायालय में केस दर्ज कराया गया था. बाद में जाले थाना में कांड संख्या 85/14 दर्ज किया गया. चौकीदारों की मानें तो कामेश्वर पासवान जाले थाना के अंतर्गत बैंक में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात हैं. उनका इस कांड में कोई हाथ नहीं है.