profilePicture

अवैध संबंध में आया नया मोड़

आवेदन देनेवाला ही निकला आरोपित सदर, दरभंगा. गढि़या कबीरचक गांव में कथित अवैध संबंध मामले में नया मोड़ आ गया है. इस मामले को लेकर आवेदन देनेवाला ही आरोपित निकला. इस संंबंध में लड़की ने रविवार को ही थाना में आवेदन देकर शिकायत की है. इसमें गांव के ही बिल्टू मंडल का पुत्र लालबाबू मंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 11:04 PM

आवेदन देनेवाला ही निकला आरोपित सदर, दरभंगा. गढि़या कबीरचक गांव में कथित अवैध संबंध मामले में नया मोड़ आ गया है. इस मामले को लेकर आवेदन देनेवाला ही आरोपित निकला. इस संंबंध में लड़की ने रविवार को ही थाना में आवेदन देकर शिकायत की है. इसमें गांव के ही बिल्टू मंडल का पुत्र लालबाबू मंडल गोरका को आरोपित किया गया है. दिये गये आवेदन में लिखा गया है कि होली के दिन शाम 5 बजे घर से शौच के लिए निकली थी. इसी बीच गाछी में लालबाबू आकर मुझसे छेड़खानी करने लगा. चिल्लाने की आवाज सुनकर लड़की का दोनों छोटा भाई वहां पहुंच गया. तीनों मिलकर लालबाबू को मारने-पीटने लगा. मुन्नू झा भी हो-हल्ला सुनकर वहां पहुंचे एवं लड़की को बचाने लगा. इसमें कहा गया कि इस बीच गांव के ही सत्यनारायण मंडल, दिलीप मंडल, देवनारायण मंडल, रानी देवी, मरनी देवी सभी मेरे घर में घुसकर लड़की के माता के साथ मारपीट करने लगा एवं गला से चांदी का सिकरी, नाक से सोने का छक लूटकर भाग गया. लड़की ने उचित कानूनी कार्रवाई कर दोषियों को सजा देने की गुहार लगायी है. इधर थानाध्यक्ष हरिमोहन प्रसाद ने इसकी पुष्टि करते हुए जांचकर कार्रवाई किये जाने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version