आयुष चिकित्सक से चल रहा काम

आयुष की दवा उपलब्ध नहीं, लिखते हैं एलोपैथिक दवाकमतौल . पहले से ही चिकित्सकों का टोटा रहने से चिकित्सकीय व्यवस्था संविदा पर बहाल एमबीबीएस व आयुष चिकित्सकों के भरोसे चलती रही है़ इधर नियमित किये जाने की मांग को लेकर विगत दस दिनों से रेफरल अस्पताल व एपीएचसी में संविदा पर तैनात एमबीबीएस चिकित्सक हड़ताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 7:04 PM

आयुष की दवा उपलब्ध नहीं, लिखते हैं एलोपैथिक दवाकमतौल . पहले से ही चिकित्सकों का टोटा रहने से चिकित्सकीय व्यवस्था संविदा पर बहाल एमबीबीएस व आयुष चिकित्सकों के भरोसे चलती रही है़ इधर नियमित किये जाने की मांग को लेकर विगत दस दिनों से रेफरल अस्पताल व एपीएचसी में संविदा पर तैनात एमबीबीएस चिकित्सक हड़ताल पर हैं़ जिस कारण क्षेत्र की पहले से बदहाल चिकित्सा व्यवस्था और भी बदहाल होती दिख रही है़ किसी तरह से नियमित व आयुष चिकित्सक से काम चलाया जा रहा है़ एपीएचसी कमतौल में पदस्थापित आयुष चिकित्सक सुरेश कुमार ठाकुर, एपीएचसी अहिल्यास्थान में दस दिनों से रोजाना करीब दो दर्जन मरीज का इलाज करते हैं. जबकि आयुष की दवा अस्पताल में उपलब्ध नहीं है़ उनके द्वारा देखे गये मरीज के पूर्जा पर एलोपैथिक दवा लिखी जाती है. जिसे उपलब्धता के आधार पर मरीजों को दिया जाता है़

Next Article

Exit mobile version