ग्रामीणों ने लिया संकल्प , नशामुक्त होगा वासुदेवपुर गांव

/रफोटो संख्या- 12परिचय- बैठक करते ग्रामीण सदर. वासुदेवपुर पंचायत के सोनहार ग्रामवासियों ने अपने गांव को नशामुक्त कराने का संकल्प लिया है. शराब बेचने एवं पीने वालों से जुर्माना वसूले जाने का भी ऐलान कर दिया गया है. मंगलवार को सोनहान गांव स्थित पंचायत भवन पर गांव की महिलाएं एवं पुरुष की सामूहिक बैठक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 7:04 PM

/रफोटो संख्या- 12परिचय- बैठक करते ग्रामीण सदर. वासुदेवपुर पंचायत के सोनहार ग्रामवासियों ने अपने गांव को नशामुक्त कराने का संकल्प लिया है. शराब बेचने एवं पीने वालों से जुर्माना वसूले जाने का भी ऐलान कर दिया गया है. मंगलवार को सोनहान गांव स्थित पंचायत भवन पर गांव की महिलाएं एवं पुरुष की सामूहिक बैठक की गयी. बैठक में उपस्थित आम जनता ने उक्त गांव को नशामुक्त करने का आवाज उठाया. वहीं शराब बेचनेवाले से एक हजार रुपये एवं नशा करनेवालों को पकड़े जाने पर पांच सौ रुपये जुर्माना वसूले जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. वहां मौजूद स्थानीय मुखिया राम प्रसाद यादव ने कहा कि यहां मजदूर वर्ग के लोगों की संख्या अधिक है. दिनभर कमाई करके लाता है और शाम में दारू पीकर पैसों को बर्बाद करता है. दारू बंद होने से समाज की हालत सुधरेगी. सरपंच श्रवण कुमार सुधांशु ने कहा कि होली के दिन दारू पीकर ही घटना घटी. विवाद का कारण नशा का पान करने की बात सामने आयी, जिसपर सभी ने ऐसा निर्णय लिया. उन्होंने महिलाओं से कहा कि सभी अपने पति को प्रताडि़त करें, नहीं मानने पर प्रशासन के यहां जाना सुनिश्चित करें. ग्रामीण उपेंद्र पासवान, सुरेंद्र दास, रामस्वार्थ यादव, विद्यासागर यादव, शत्रुघ्न यादव, ब्रहृमदेव यादव, चानो देवी सहित दर्जनों महिलाएं अपनी हामी भर इसपर कड़ी नजर रखने एवं नशामुक्त करने की सहमति जतायी.

Next Article

Exit mobile version